चाय कैसे बनाए
चाय बनाने की विधि
HOW TO MAKE A TEA
दो लोगो के लिए ( FOR 2 PERSONS )
चाय के लिए आवश्यक सामग्री ( INGRDIANTS FOR TEA )
दूध - १ कप ( MILK 1 CUP )
पानी - १ कप ( WATER 1 CUP )
चाय मसाला – १ छोटी चम्मच ( अगर आप चाहे तो )
शक्कर – २ चम्मच ( 2 TABLE SPOON )
चाय पाउडर – २ चम्मच ( 2 TABLE SPOON )
निचे दी गयी सामग्री उनके लिए है जिनके पास चाय मसाला या तो ख़त्म हो गया है या उपलब्ध नहीं है
१. अदरक ( GINGER )
प्रक्रिया ( PROCEDURE )
एक पतीला गैस पर रखिये और उसमे २ कप पानी डाल दीजिये पानी जैसेही उबलने लगे वैसेही २ चम्मच चाय पाउडर डाल दे और अब आप उसमे शक्कर और चाय मसाला डाल सकते है
अगर आप के पास चाय मसाला उपलब्ध ना हो तो आप
अदरक और इलायची डाल सकते है
और चम्मच से चलाते रहे ( यानी की चम्मच से mix करते रहे )
अब उसमे आप दूध डाल सकते है
दूध डालने के के बाद चम्मच से चलाते रहे
( ध्यान रहे जितना आप चम्मच से चलायेंगे उतनीही चाय अछेसे MIX होगी और अच्छी बनेगी )
अब दो या तिन बार उबाल आने तक पकने दे और अच्छी तरह चाय बन गयी है यह सुनिश्चित कर के चाय ठंडी होने से पहले गर्म-गर्म SERVE करे
आपकी चाय बन चुकी है
यह RECIPE पढने के लिए आप का बहोत बहोत धन्यवाद !!!!!!!!!!!
TAHNK YOU FOR READING !!!!!!!!!!!
very good article
ReplyDeleteSuper
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeletemasala chai banane ki vidhi
ReplyDeletemasala chai kaise banaye
Super
ReplyDelete